Oppo A17 एक बजट सेगमेंट में होने वाला सम्राटफोन है, जो की फीचर्स के मामले में काफी दमदार है
Oppo A17 के Features-
Oppo A17 के फीचर्स के बारे में बात करें तो इस स्मार्टफोन में आपको 6.56 इंच के HD+LCD डिस्प्ले देखने को मिलेगा जो की 1612×720 पिक्सल्स रेजोल्यूशन और 60HZ का स्क्रीन रिफ्रेश रेट के साथ देखने को मिलेगा। इस स्मार्टफोन में Mediatek Helio G36 Processer के साथ आता है! साथ ही यह फोन Android 12 का ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है, इस फोन में आपको 4 जीबी RAM और 64 जीबी का इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलेगा।
Oppo A17 के Camera-
Oppo A17 के कैमरा के बारे में बात करें तो इसमें आपको ट्रिपल कैमरा देखने को मिलेगा। जिसमें पहला कैमरा 50MP और दूसरा,तीसरा कैमरा 0.3 का दिया गया है वही सेल्फी के लिए इसमें 5MP का कैमरा देखने को मिलेगा।
Oppo A17 के Battery-
Oppo A17 के बैटरी के बारे में बात करें तो इस फोन में 5000MAH की बैटरी देखने को मिलेंगे, जो की 18 वाट के चार्जर के साथ आता है।
Oppo A17 के Price-
Oppo A17 के प्राइस के बारे में बात करें तो इस फोन का प्राइस 9,999 हैं।
Leave a Reply Cancel reply