KTM RC स्टेंडर्ड फीचर्स और गजब लुक के साथ मार्केट में बवाल मचा रही हैं। भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में KTM के बाइक्स को लोग काफी ज्यादा पसंद करते हैं। और ये बता दे की KTM सेगमेंट की KTM 125 एक स्पोर्ट्स बाइक हैं जो अपने स्पोर्टी लूक और पावरफुल इंजन की वजह से पहचानी जाती हैं
KTM RC 125 बाइक की बात करें तो यह एक बहुत ही दमदार साथी काफी अट्रैक्टिव बाइक हैं। इस बाइक में हमें KTM की तरफ से काफी तगड़ी Performance देखने को मिल रही हैं।
KTM RC 125 Engine
KTM अगर इसके इंजन की बात करें तो, इंजन के पावर के लिए आपको 124 CC का Single Celender, कुल्ड इंजन है। जो 9,250 RPM पर 14.34bhp की पावर और 8000 RPM पर 12nm का पिक टॉक जनरेट करने में भी सफल होगी। अब यह बाइक छह गियर के गियर बॉक्स के साथ देखने का मिलेगा। इस बाइक की माइलेज की बात करें तो आपको 37.5 km प्रति लीटर माइलेज भी देगी।
KTM RC 125 Price
KTM RC 125 एक स्पोर्ट्स लूक बाली बाइक हैं जो भारतीय बाजार में मात्र एक वेरिएंट और दो कलर ऑप्शन के साथ ब्लैक और सिल्वर कलर में उपलब्ध होंगी। अब यह KTM RC 125 की कीमत 2,16,861 रूपए ऑन रोड प्राइस बताई जा रही है। अब ये KTM RC 125 में 13.7 लीटर फ्यूल टैंक की कैपेसिटी दिया जाएगा।
KTM RC 125 EMI Plan
KTM RC 125 बाइक अगर आप लेना चाहते हैं तो आपको पहले 40,000 रुपए का डाउन पेमेंट करना पड़ेगा। जीसके बाद आपको 3 वर्ष तक हर महीने मात्र 6,681 रुपए की EMI को भुगतान करना होगा। जिसमें आपको 12% की ब्याज दर लगेगा।
KTM RC 125 Features
KTM RC 125 बाइक के फीचर्स की बात करें तो आपकोइस बाइक में एक LED इंस्ट्रूमेंट कलस्टर भी दिया जाएगा। जो की वास्तविक टाइम का माइलेज, औशद गति, ओडोमीटर, स्पीडमीटर, ईंधन गेज, औसत गति सूचक, खतरा चेतावनी सूचक, खाली संकेतक से दूरी, गियर संकेतक, दो ट्रिपमीटर, स्टैंड अलार्म और टाइम भी देखने को मिलेगा। गजब के लूक से मार्केट में ढा रहा KTM की स्टैंडर्ड फीचर और गजब लुक बाली धांसू बाइक जो लोसंद आ रही हैं।
Leave a Reply Cancel reply