लावा एक इंडियन स्मार्टफोन निर्माता कंपनी है, कंपनी ने कल यानी 5 मार्च को भारतीय बाजार में एक तगड़ा फोन लॉन्च किया जिसका नाम Lava Blaze Curve 5G हैं, यह स्मार्टफोन कई पिछले महीने से सुर्खियों में बना हुआ था, इसमें आपको 6.67 इंच का बड़ा Curve डिस्प्ले और 8GB रैम के साथ और 8GB वर्चुअल रैम दिया गया है, साथी कंपनी इसे काफ़ी बजट फ्रेंडली Price पर लॉन्च किया है.
आपको बता दें कि Lava Blaze Curve 5G लॉन्च के बारे में तो यह स्मार्टफोन बीते कल यानी 5 मार्च 2024 को भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया था,और लावा ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि इस फोन के पहले बिक्री 11 मार्च 2024 को Lava के ऑफिसियल Store और Amazon पर होगा, नीचे इस फोन की स्पेसिफिकेशन और Price की पूरी जानकारी दी गई है.
Lava Blaze Curve 5G Specification
अगर अब बात करें Lava Blaze Curve 5G के स्पेसिफिकेशन के बारे में तो इस फोन में Android v14 पर बेस्ट इस फोन में Mediatek Diamoncity 7050 चिपसेट के साथ 2.6 GHz क्लॉक स्पीड वाला Octa Core का प्रोसेसर दिया गया हैं, यह फोन दो कलर में आता है, जिसमें ब्रिडियन ग्लास और आयरन ग्लास कलर शामिल है,इसमें ऑन स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर, 5000 mAH बैटरी, 64MP प्राइमरी कैमरा और 5G कनेक्टिविटी के साथ और भी कई सारे फीचर्स मिलते हैं जो नीचे दिए गए हैं.
Lava Blaze Curve 5G Display
Lava Blaze Curve 5G में 6.67 इंच का AMOLED पैनल डिस्प्ले दिया गया है जिसमें 1080×2400px रेजोल्यूशन तथा 394ppi पिक्सेल डेंसिटी मिलता हैं, यह फोन पंच होल टाइप कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आता है, इसमें अधिकतम 800 नट्स का पिक ब्राइटनेस और 120Hz का रिफ्रेश रेट देखने को मिलता है, साथ ही यह फोन में HDR10+ का सपोर्ट देखने को मिलता है.
Lava Blaze Curve 5G Battery & Charger
Lava Blaze Curve 5G फोन में 5000 mAH के लिथियम बैटरी दिया गया हैं, जो कि नॉन रिमूवेबल है,
इसके साथ एक USB Type-c मॉडल 33W का फास्ट चार्जर मिलता है, जिससे फोन को 0 To 100 चार्ज होने में कम से कम 60 मिनट का समय लगेगा.
Lava Blaze Curve 5G Camera
Lava Blaze Curve 5G के रियर में 64MP + 8MP + 2MP ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है, इसमे HDR, टाइम लेंस, डिजिटल जूम, स्लो मोशन जैसे और भी कई सारे फीचर्स मिलते हैं, इसके फ्रंट में एक 32MP का वाइड एंगल कैमरा मिलता है, जिसमें 4K साथ ही 30fps तक का वीडियो रिकॉर्ड किया जा सकता हैं.
Lava Blaze Curve 5G Storage & Ram
Lava के इस स्मार्टफोन को फ़ास्ट चलने के लिए इसमें 8GB का रैम प्लस 8GB के वर्चुअल रैम और साथ ही 126/256GB इंटर्नल स्टोरेज मिल जाता हैं, इसमें मेमोरी कार्ड स्लॉट देखने को नहीं मिलता हैं.
Lava Blaze Curve 5G Price in India
Lava Blaze Curve 5G लॉन्च की जानकारी पाने के बाद बात करें इसकी कीमत की तो ये स्मार्टफोन दो अलग-अलग स्टोरेज ऑप्शन के साथ आता हैं जिसकी कीमत भी भिन्न हैं
1. 8GB+128GB = 17,999
2. 8GB+256GB = 18,999
Lava Blaze Curve 5G तगड़ा परफॉर्मेंस और Curve डिस्प्ले के साथ एक बार फिर से धमाल मचाने आया है
Leave a Reply